Launch of seven-day special camp of National Service Scheme Unit on 26 February 2023

जे एन सी टी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 26फरवरी 2023 को किया गया ,जो कि ग्राम सूखी सेवनिया जिला भोपाल में लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन सत्र आदरणीय श्रीमती पूनम चौकसे मैडम (कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवम उपाध्यक्ष एलएनसीटी समूह) के मुख्य आतिथ्य एवं कुलपति डॉ मीतू सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर समीर पुरोहित ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया।
उपरोक्त शिविर में विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण जन को नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छ्ता, साक्षरता, उन्नत भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया के बारे में घर-घर जाकर जानकारी, विद्यार्थियों द्वारा गांव में रैली निकाल कर एवं नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों हेतु जागरुकता कार्यक्रम किये जाएंगे। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन मंडल ने शिविरार्थियो को शिविर हेतु प्रोत्साहित किया एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। CommunityService, NSS, VolunteerLife, LocalCommunity, HealthAwareness, InfrastructureImprovement