जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राम राज्य स्थापना के छटवे दिन “अखण्ड रामायण पाठ” और अयोध्या के राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति की स्थापना कार्योत्सव, अयोध्या के पावन दर्शन कराये गए | और साथ ही एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह के द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव से छात्रों को अनूठे अनुभवों से संमुख कराया।
रामराज्यस्थापनामहोत्सव, श्रीरामदरबार, जयश्रीराम, जयहो, जयश्रीराम