जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण
जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 9/8/2023 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के तहत माननीय पार्षद श्री बबलेश राजपूत जी के आतिथ्य में वसुधा वंदन-देशी वृक्षों के पौधों का अमृत वाटिका में पौधरोपण किया गया। स्वयंसेवकों तथा सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने , भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा भारतीय नागरिक के कर्तव्य का पूर्णतः पालन करने की पंचप्रण की शपथ ली एवं राष्ट्रगान गान गाया | कार्यक्रम मे वीरो का वंदन सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेविकाओं द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे महाविधालय से #प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, #डीन डॉ बी एल राय, #एडमिशन हेड श्री अरुण कुमार पटेल , #एचओडी श्री मोहित पण्डया , #लेखाधिकारी श्री ललित मदनानी , #वरिष्ठ_प्राध्यापक डॉ. रेशु उपाध्याय,कार्यालय अधिकारी श्री दीपक सक्सेना कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पुरोहित, प्रो, प्रियंक सरोलिया प्रो, आयुषी नागर, प्रो दीपिका एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, मेरी_माटी_मेरा_देश