जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर जागरुकता अभियान!
आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई जी के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान, रंगोली में छात्र छात्राओं को शामिल होने का अवसर मिला।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम चौकसे जी, सचिव श्रीमती पूजाश्री चौकसे जी, कुलपति डॉ मीतू सिंह कुल सचिव डॉ मोहित पंड्या ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा लोगों को जागरूक करने हेतु नित्य नए कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समन्वय एन. एस. एस. नोडल अधिकारी प्रोफेसर समीर पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के छात्र समन्वयक भूमिका साहू, यशस्वी सिंह, मांशवी जैन रहे।
जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर जागरुकता अभियान की झलकियाँ!