praudyogikee divas ke avasar par 15 September 2023 ko Cultural Club JNCT College mein sanskritik karyakram ka aayojan kiya gaya – Engineers Day

07 3

प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर 15 सितंबर 2023 को कल्चरल क्लब जेएनसीटी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्प्रस्तुतियों दीं ,जिसमें नृत्य, संगीत, और नाटक एवं कविता पाठ के माध्यम से इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। महाविद्यालय के डीन डॉ. बी.एल. राय सर, एच ओ डी. मैकेनिकल प्रो.मोहित पंड्या सर, एडमिशन प्रमुख श्री अरुण पटेल सर परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के. चतुर्वेदी एवं एच ओ डी , कंप्यूटर साइंस प्रो. पंकज पांडेय द्वारा इस वर्ष बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के ब्रांच टॉपर छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता, पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता,मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अद्वितीय कार्यक्रम के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के अनुषांगिक सांस्कृतिक पक्ष को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया सभी छात्र- छात्रों, शिक्षकगणों एवं स्टॉफ सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशु उपाध्याय क्लब संयोजक के निर्देशन में किया गया। कल्चरल क्लब की सदस्या अदिति मालवीय द्वारा मंच संचालन किया गया । क्लब के सदस्य कपिल सेंगर और मृदुल चतुर्वेदी कार्यक्रम के समन्वयक रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन मैं डॉक्टर आकांक्षा शर्मा तथा रश्मि शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा कल्चरल क्लब की संयोजक डॉ. रिशु उपाध्याय द्वारा प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।

Celebrating World Ozone Day! On this day, the 16th of September

08 5

Celebrating World Ozone Day! On this day, the 16th of September, we join the world in commemorating World Ozone Day. This special day marks the anniversary of the Montreal Protocol, signed in 1987, aimed at protecting the Ozone Layer from substances that deplete it. Theme for 2023: “Montreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change.” As part of our commitment to environmental awareness, the JNCT Nature’s Club, in collaboration with the Innovation and Incubation Cell (IIC), organized an enlightening Speech Competition. We were thrilled to see the enthusiasm of all the participants! Our Esteemed Judges: Prof. Samir Purohit and Prof. Ajay Malhosia, thank you for your invaluable insights. Supervised by: Dr. Rishu Upadhyay. Faculty Coordinator: Dr. Bushra Fatima. Student Coordinators: Khusi Chauhan and Faiza Khan from CSE IIIrd semester. Let’s continue to raise awareness, take action, and work together to protect our precious Ozone Layer and combat climate change. Together, we can make a difference! ClimateAction, jasarespondenskripsi, JNCT, jnctcampus, LNCTGROUP, ozone, ozoneday, OzoneHeroes, ozonelayer, ProtectOurPlanet, respondenmahasiswa, WorldOzoneDay

14 September 2023 ko JNCT mein Hindi Diwas harsholaas ke saath manaaya gaya

19 1

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में 14 सितंबर 2023 – हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष में लिटरेरी क्लब द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीटेक एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और हिंदीभाषा के विभिन्न पहलुओं पर कविताएं प्रस्तुत करी । इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ। दीपक यादव, डॉ। आकांशा शर्मा, प्रो.अजय मल्होसिया रहे! इस प्रतियोगिता में सभी शिक्षकगण उपस्थित थे एवं सभी शिक्षको ने हिंदी भाषा के महत्व को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये! डॉ. रिशुउपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन लिटरेरी क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रो.दीप्ति तिवारी, डॉ. बुशराफातिमा, प्रो. अर्शी सोनी द्वारा किया गया जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, हिंदीदिवस, मातृभाषा, लिटरेरीक्लब

04 Sept Today on the occasion of National Wildlife day

192

04 Sept Today on the occasion of National Wildlife day, JNCT nature’s club in association with IIC and EDC organised on the spot speech competition. The motive is to celebrate the wild flora and fauna and raise awareness about the many threats they face including habitat loss, poaching, climate change, and unsustainable hunting practices.Students enthusiastically participated in the event. The program was guided and organised by Dr.Rishu Upadhyay convenor of the club. JNCT, jnct,  jnctcampus,  lnctgroup, NationalWildlifeDay, wildlife, nature,  naturephotography,  animals, bird, WildlifeConservation,  ProtectOurPlanet,  Biodiversity, WildlifeDay <—————————Photos ————————>

Congratulations to Team ISRO!

08 1

Congratulations to Team ISRO!  A stellar achievement as PSLV-C57 successfully launches India’s first solar observatory, Aditya-L1, into its precise orbit. This mission marks a significant step towards understanding the mysteries of our Sun from the Sun-Earth L1 point. Kudos to the brilliant minds at ISRO! ISRO, AdityaL1, SolarObservatory, PSLVC57,  SpaceExploration<——————————-Photos ———————————>

saanskrtik club JNCT shraavan maah ke paavan avasar par prashikshan evan paaramparik Nritya pratiyogita

17

सांस्कृतिक क्लब जेएनसीटी, भोपाल द्वारा श्रावण माह के पावन अवसर पर मेहंदी एवं पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता आस्था कुमारी और नेहा मेहरा रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ. बुशराफातिमा और प्रो.शालिनीसिंह रहे। पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता की विजेता निकिता उपाध्याय रहीं। इस प्रतियोगिता में श्रीमति पूजा पटेल, प्रो.रश्मिशर्मा और डॉ.बुशराफातिमा निर्णायक सदस्य थे। जेएनसीटी, भोपाल के सांस्कृतिकक्लब की संयोजक डॉ. रिशुउपाध्याय सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षाशर्मा द्वारा किया गया। जेएनसीटी,  जेएनसीटीकैंपस,  एलएनसीटीसमूह,  मेहंदी,  पारंपरिकनृत्य, श्रावण माह,  आयोजन <——————————– Photos —————————->

On 12th August 2023 ,the “International Youth Day” was celebrated at JNCT campus.

2

On 12th August 2023 ,the “International Youth Day” was celebrated at JNCT campus.All the NSS students from different faculty like Technology & Management, Paramedical, Nursing, participated in this event enthusiastically.A series of impactful activities aimed at raising awareness about HIV. The event consists of short films,reels,street play(nukkad natak),which was aquient with information and preventive methods. NSS coordinators of respective colleges engage the students in activites to raise the awareness in general public towards the social cause. <——————————-Photos———————————->

meree maatee mera desh kaaryakram ke antragat JNCT, bhopal mein NCC . Cadets dwaara VrikshaRopann kiya gaya.

03 2

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल ✨✨‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘✨✨ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर, प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, डीन प्रशासन डॉ. बी.एल.राय, एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे एवं महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसी श्रंखला में ‘वीरों को नमन‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत महाविद्यालय परिसर में भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर को सम्मानित किया गया। सूबेदार पी.के. हलधर द्वारा महाविद्यालय के एन.सी. सी. केडेट्स के कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें भारतीय सेना में जाने हेतु प्रोत्हासित किया। इसी प्रकार महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. केडेट्स, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा पंच प्रण लिया गया, इसमें मन, वाणी एवं कर्म से देश को विकसित करने की प्रतिज्ञा ली गई। जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, मेरी_माटी_मेरा_देश,  एन_सी_सी, वीरों_को_नमन, एन_सी_सी_केडेट्स ——————————–> Photos <——————————————–

Commemorating 77 Years of Independence! JNCT Campus LNCT Group of Colleges Proudly Hosts Flag Hoisting Ceremony

15 2

Commemorating 77 Years of Independence! JNCT Campus LNCT Group of Colleges Proudly Hosts Flag Hoisting Ceremony.Amidst patriotic fervor, we gathered to mark India’s 77th Independence Day with a solemn and spirited flag-hoisting ceremony. The tricolor fluttered proudly, symbolizing our nation’s unity, diversity, and resilience. Here are some glimpses of this heartfelt celebration, a tribute to our nation’s journey and a reminder of the sacrifices that have paved the way for our freedom. IndependenceDayCelebration, ProudToBeIndian, FlagHoistingCeremony, UnityInDiversity, JNCT jnct, jnctcampus, lnctgroup, LNCTGroup, PatrioticSpirit, jnctpu

Independence Day at the JNCT Campus LNCT Group of College

7 2

Experience the captivating atmosphere and snapshots of the night before Independence Day at the JNCT Campus LNCT Group of College, where the ultimate vibes of patriotism and anticipation filled the air. The campus illuminated with pride and unity as students and faculty came together to celebrate this significant occasion. IndependenceDayVibes, JNCT, jnct, jnctcampus, lnctgroup, LNCTGroup, PatrioticSpirit

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण

01

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 9/8/2023 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के तहत माननीय पार्षद श्री बबलेश राजपूत जी के आतिथ्य में वसुधा वंदन-देशी वृक्षों के पौधों का अमृत वाटिका में पौधरोपण किया गया। स्वयंसेवकों तथा सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने , भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा भारतीय नागरिक के कर्तव्य का पूर्णतः पालन करने की पंचप्रण की शपथ ली एवं राष्ट्रगान गान गाया | कार्यक्रम मे वीरो का वंदन सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेविकाओं द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम मे महाविधालय से #प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, #डीन डॉ बी एल राय, #एडमिशन हेड श्री अरुण कुमार पटेल , #एचओडी श्री मोहित पण्डया , #लेखाधिकारी श्री ललित मदनानी , #वरिष्ठ_प्राध्यापक डॉ. रेशु उपाध्याय,कार्यालय अधिकारी श्री दीपक सक्सेना कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पुरोहित, प्रो, प्रियंक सरोलिया प्रो, आयुषी नागर, प्रो दीपिका एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, मेरी_माटी_मेरा_देश

Today NCC JAI NARAIN COLLEGE OF TECHNOLOGY BHOPAL celebrated “QUIT INDIA MOVEMENT DAY”

3 2

Today NCC JAI NARAIN COLLEGE OF TECHNOLOGY BHOPAL celebrated “QUIT INDIA MOVEMENT DAY” with Theme- “VOCAL FOR LOCAL” by organizing Speech & Pledge. Dr. Narbada Prasad Gupta, Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai. Dean(Admin), and Lt_Anurag_Chauksey and Staff initiated this mega mission of “Meri_Mati_Mera_Desh” and appreciated everyone for their contribution in this noble cause. JNCT, jnct, jnctcampus, lnctgroup, NCC, NCCCadets, indianarmy, india, indianairforce, indiannavy, indian, bharat, vandematram, bsf, bharatmatakijai, parancc, indianflag, jayhind