युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर उनके आदर्शों, शिक्षा और योगदान को सम्मान देने तथा संजोकर रखने के उद्देश्य से जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी, भोपाल की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (जेएनसीटी) द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 को “परीक्षा: परामर्श एवं समाधान ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय महामंत्री आचार्य डॉ. उमाशंकर पचौरी जी ने
युवाओं के व्यक्तित्व का विकास ,चरित्र निर्माण,जीवन में शिक्षकों के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की| साथ ही परीक्षा के दौरान महसूस किये जाने वाले डर को दूर रखने जैसी अनेक बातों पर छात्रों से विस्तार पूर्वक चर्चा की | प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता जी ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में काम करने के लिए उपयोग करने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर डीन डॉ. बी. एल. राय एडमिशन प्रमुख श्री अरुण पटेल, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र – छात्राऐं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में एंटरप्रेन्योर डवलपमेंट सेल (जेएनसीटी) एवं नेचर क्लब (जेएनसीटी) संयोजन सहकर्ता रहे। समस्त कार्यकम का मार्गदर्शन प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. रिशु उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता जी द्वारा डॉ. उमाशंकर पचौरी जी को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा भार्गवी चौधरी एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रथम वर्ष के ही छात्र आलोक सिंह द्वारा दिया गया।
View More Photos युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं “राष्ट्रीय युवा दिवस”