जेएनसीटी भोपाल ने सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता माह के समापन समारोह में भाग लिया
दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक आयोजित ‘‘परवाह’’ थीम अंतर्गत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन
सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से, यातायात पुलिस भोपाल द्वारा ‘‘परवाह’’ थीम पर एक माह तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और नेहरू युवा केंद्र भोपाल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए, पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्रा जी और उपायुक्त यातायात पुलिस भोपाल श्री संजय सिंह जी द्वारा जेएनसीटी भोपाल के एनएसएस नोडल अधिकारी प्रो. समीर पुरोहित को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
हमें सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। यही हमारी जिम्मेदारी है!