जे एन सी टी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई
सात दिवसीय विशेष शिविर – { 26 फरवरी 2024 से 03 मार्च 2024} ## ग्राम सूखी सेवनिया जिला भोपाल
शिविर का समापन समारोह माननीय डॉ मीतू सिंह जी,कुलपति जे एन सी टी विश्वविद्यालय, श्री मोहित पंड्या सर (रजिस्ट्रार – जे एन सी टी विश्वविद्यालय), श्री मुकेश कुमार जी जैन, अध्यक्ष जैन समाज ,सूखी सेवनिया भोपाल, विश्वविद्यालय के समस्त प्राचार्य ,प्राध्यापकगण , स्वयं सेवको की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा स्वयंसेवको को पुरस्कारों और प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरक उद्बोधन दिए गए।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ समीर पुरोहित ने आभार एवम शिविर की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
शिविर के छठवे एवम सातवें दिवस परियोजना कार्य मे सर्वप्रथम ग्रामवासियों के साथ स्वयंसेवक द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर एवं नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को निष्पक्ष मतदान और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में जिसका विषय जागरूक नागरिक- मजबूत राष्ट्र और शिक्षा के साथ अनुशासन था। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में BSS महाविद्यालय भोपाल के वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण शिविर के दौरान सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ प्रियंक सरोलिया की पी टी ,योगाभ्यास में विशेष सहभागिता रही।
शिविर नायक स्वयंसेवक रामगोपाल सेन एवम आकाश नामदेव ने उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रदर्शन किया।
NSSCamp, day6, day7, PhysicalFitness, CommunityService, IntellectualGrowth, CulturalProgramme, nss, JNCTCamp2024, NSSCamp, CommunityService, YouthEmpowerment, EducationForAll, TreePlantation, VillageDevelopment, SocialImpact, Leadership, Volunteerism