saanskrtik club JNCT shraavan maah ke paavan avasar par prashikshan evan paaramparik Nritya pratiyogita

17

सांस्कृतिक क्लब जेएनसीटी, भोपाल द्वारा श्रावण माह के पावन अवसर पर मेहंदी एवं पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता आस्था कुमारी और नेहा मेहरा रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ. बुशराफातिमा और प्रो.शालिनीसिंह रहे। पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता की विजेता निकिता उपाध्याय रहीं। इस प्रतियोगिता में श्रीमति पूजा पटेल, प्रो.रश्मिशर्मा और डॉ.बुशराफातिमा निर्णायक सदस्य थे। जेएनसीटी, भोपाल के सांस्कृतिकक्लब की संयोजक डॉ. रिशुउपाध्याय सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षाशर्मा द्वारा किया गया। जेएनसीटी,  जेएनसीटीकैंपस,  एलएनसीटीसमूह,  मेहंदी,  पारंपरिकनृत्य, श्रावण माह,  आयोजन <——————————– Photos —————————->

On 12th August 2023 ,the “International Youth Day” was celebrated at JNCT campus.

2

On 12th August 2023 ,the “International Youth Day” was celebrated at JNCT campus.All the NSS students from different faculty like Technology & Management, Paramedical, Nursing, participated in this event enthusiastically.A series of impactful activities aimed at raising awareness about HIV. The event consists of short films,reels,street play(nukkad natak),which was aquient with information and preventive methods. NSS coordinators of respective colleges engage the students in activites to raise the awareness in general public towards the social cause. <——————————-Photos———————————->

meree maatee mera desh kaaryakram ke antragat JNCT, bhopal mein NCC . Cadets dwaara VrikshaRopann kiya gaya.

03 2

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल ✨✨‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘✨✨ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर, प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, डीन प्रशासन डॉ. बी.एल.राय, एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे एवं महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसी श्रंखला में ‘वीरों को नमन‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत महाविद्यालय परिसर में भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर को सम्मानित किया गया। सूबेदार पी.के. हलधर द्वारा महाविद्यालय के एन.सी. सी. केडेट्स के कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें भारतीय सेना में जाने हेतु प्रोत्हासित किया। इसी प्रकार महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. केडेट्स, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा पंच प्रण लिया गया, इसमें मन, वाणी एवं कर्म से देश को विकसित करने की प्रतिज्ञा ली गई। जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, मेरी_माटी_मेरा_देश,  एन_सी_सी, वीरों_को_नमन, एन_सी_सी_केडेट्स ——————————–> Photos <——————————————–

Commemorating 77 Years of Independence! JNCT Campus LNCT Group of Colleges Proudly Hosts Flag Hoisting Ceremony

15 2

Commemorating 77 Years of Independence! JNCT Campus LNCT Group of Colleges Proudly Hosts Flag Hoisting Ceremony.Amidst patriotic fervor, we gathered to mark India’s 77th Independence Day with a solemn and spirited flag-hoisting ceremony. The tricolor fluttered proudly, symbolizing our nation’s unity, diversity, and resilience. Here are some glimpses of this heartfelt celebration, a tribute to our nation’s journey and a reminder of the sacrifices that have paved the way for our freedom. IndependenceDayCelebration, ProudToBeIndian, FlagHoistingCeremony, UnityInDiversity, JNCT jnct, jnctcampus, lnctgroup, LNCTGroup, PatrioticSpirit, jnctpu

Independence Day at the JNCT Campus LNCT Group of College

7 2

Experience the captivating atmosphere and snapshots of the night before Independence Day at the JNCT Campus LNCT Group of College, where the ultimate vibes of patriotism and anticipation filled the air. The campus illuminated with pride and unity as students and faculty came together to celebrate this significant occasion. IndependenceDayVibes, JNCT, jnct, jnctcampus, lnctgroup, LNCTGroup, PatrioticSpirit

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण

01

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 9/8/2023 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के तहत माननीय पार्षद श्री बबलेश राजपूत जी के आतिथ्य में वसुधा वंदन-देशी वृक्षों के पौधों का अमृत वाटिका में पौधरोपण किया गया। स्वयंसेवकों तथा सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने , भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा भारतीय नागरिक के कर्तव्य का पूर्णतः पालन करने की पंचप्रण की शपथ ली एवं राष्ट्रगान गान गाया | कार्यक्रम मे वीरो का वंदन सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेविकाओं द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम मे महाविधालय से #प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, #डीन डॉ बी एल राय, #एडमिशन हेड श्री अरुण कुमार पटेल , #एचओडी श्री मोहित पण्डया , #लेखाधिकारी श्री ललित मदनानी , #वरिष्ठ_प्राध्यापक डॉ. रेशु उपाध्याय,कार्यालय अधिकारी श्री दीपक सक्सेना कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पुरोहित, प्रो, प्रियंक सरोलिया प्रो, आयुषी नागर, प्रो दीपिका एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, मेरी_माटी_मेरा_देश

Today NCC JAI NARAIN COLLEGE OF TECHNOLOGY BHOPAL celebrated “QUIT INDIA MOVEMENT DAY”

3 2

Today NCC JAI NARAIN COLLEGE OF TECHNOLOGY BHOPAL celebrated “QUIT INDIA MOVEMENT DAY” with Theme- “VOCAL FOR LOCAL” by organizing Speech & Pledge. Dr. Narbada Prasad Gupta, Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai. Dean(Admin), and Lt_Anurag_Chauksey and Staff initiated this mega mission of “Meri_Mati_Mera_Desh” and appreciated everyone for their contribution in this noble cause. JNCT, jnct, jnctcampus, lnctgroup, NCC, NCCCadets, indianarmy, india, indianairforce, indiannavy, indian, bharat, vandematram, bsf, bharatmatakijai, parancc, indianflag, jayhind

Jai Narain College of Technology, Bhopal Signed MoU with CODETANTRA

8 3

Jai Narain College of Technology, Bhopal Signed MoU with CODETANTRA Tech Solutions Pvt. Ltd. to strengthen Technical Industrial Trainings, research, innovation and entrepreneurship. Mr. YVV. Satyanarayana, Vice President and Mr. Sudeep Pittala from CodeTantra, Dr. Narbada Prasad Gupta Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai, Dean (Admin), Mr. Arun Patal, Admission In-Charge, and Dr. Rishu Upadhyay wittness the grand tie-up. JNCT, jnctcampus, lnctgroup, tie_up,  Signed_MoU

प्रकृति रक्षति रक्षिता जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी #जेएनसीटी नेचर क्लब जो सदैव तत्पर है

19

प्रकृति रक्षति रक्षिता जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी #जेएनसीटी नेचर क्लब जो सदैव तत्पर है प्रकृति के संरक्षण तथा संवर्धन हेतु जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, वन्यजीव, प्रकृति, जानवर, नेचरक्लब, वन्यजीवसंरक्षण, पर्यावरण

NCC cadets of Jai Narain College of Technology Bhopal celebrated KargilVijayDiwas

8 1

NCC cadets of Jai Narain College of Technology Bhopal celebrated KargilVijayDiwas with great enthusiasm and patriotism. The event aimed to honor the brave soldiers who fought valiantly during the KargilWar. The cadets participated in various activities as a tribute to the martyrs. They also participated in speech and Poster making competition about the sacrifices made by our soldiers and to pay tribute to their courage and valor. The event served as a reminder to the cadets and the entire Institute community about the importance of national security and the spirit of patriotism. Dr. Narbada Prasad Gupta, Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai. Dean(Admin), and Lt Anurag Chauksey initiated this mega mission of “Meri Mati Mera Desh” and appreciated everyone for their contribution in this noble cause.

आदरणीय जय नारायण चोकसे सर को चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से सम्मानित किया

2

आदरणीय जय नारायण चोकसे सर को चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से सम्मानित किया

आज हमें बहुत गर्व है कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष और एलएनसीटी विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर, आदरणीय जय नारायण चोकसे सर को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (आदरणीय न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष) और गणमान्य जनों ने गरिमामय समारोह में प्रतिष्ठित “चैंपियंस ऑफ चेंज” अवॉर्ड से सम्मानित किया ?.आदरणीय चेयरमैन सर ने मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति लाई है. उन्होंने एलएनसीटी समूह की स्थापना की, जो आज मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. उन्होंने एलएनसीटी विश्वविद्यालय की स्थापना भी की,आदरणीय चेयरमैन सर के मार्गदर्शन और नेतृत्व में, एलएनसीटी समूह ने मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान की है और उन्हें अपने जीवन में सफल होने में मदद की है.आदरणीय चेयरमैन सर के सम्मान में, हम सभी LNCTians उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं. ??हम आशा करते हैं कि वे और भी वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे और हजारों छात्रों के जीवन को बदलते रहेंगे.

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रबंधन, शिक्षकों , विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक बीजारोपण कार्यक्रम में भाग लिया

7

भारतसरकार के मेरी लाइफ , जन भागीदारी समिती और भास्कर के वृक्षारोपण कार्यक्रम में बैरसिया रोड स्थित जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रबंधन, शिक्षकों , विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक बीजारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर जेएनसीटी की चैयरपर्सन परम आदरणीय श्रीमति पूनम चौकसे जी के द्वारा बीजारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उन्होंने सभी से बीजारोपण, वृक्षारोपण करने के पश्चा इसकी देखभाल कर प्रकृति संरक्षण करने का आह्वान किया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन पी गुप्ता, डॉ. बी.एल. राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. अरुण पटेल एडमिशन हेड , प्रो.मोहित पंड्या एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.रिशु उपाध्याय उपस्थित थी ।