praudyogikee divas ke avasar par 15 September 2023 ko Cultural Club JNCT College mein sanskritik karyakram ka aayojan kiya gaya – Engineers Day

प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर 15 सितंबर 2023 को कल्चरल क्लब जेएनसीटी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्प्रस्तुतियों दीं ,जिसमें नृत्य, संगीत, और नाटक एवं कविता पाठ के माध्यम से इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया।
महाविद्यालय के डीन डॉ. बी.एल. राय सर, एच ओ डी. मैकेनिकल प्रो.मोहित पंड्या सर, एडमिशन प्रमुख श्री अरुण पटेल सर परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के. चतुर्वेदी एवं एच ओ डी , कंप्यूटर साइंस प्रो. पंकज पांडेय द्वारा इस वर्ष बीटेक द्वितीय सेमेस्टर के ब्रांच टॉपर छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता, पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता,मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अद्वितीय कार्यक्रम के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के अनुषांगिक सांस्कृतिक पक्ष को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया
सभी छात्र- छात्रों, शिक्षकगणों एवं स्टॉफ सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशु उपाध्याय क्लब संयोजक के निर्देशन में किया गया। कल्चरल क्लब की सदस्या अदिति मालवीय द्वारा मंच संचालन किया गया । क्लब के सदस्य कपिल सेंगर और मृदुल चतुर्वेदी कार्यक्रम के समन्वयक रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मैं डॉक्टर आकांक्षा शर्मा तथा रश्मि शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा कल्चरल क्लब की संयोजक डॉ. रिशु उपाध्याय द्वारा प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।