road safety awareness campaign NSS of JNCT Bhopal

 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
जेएनसीटी  भोपाल की NSS यूनिट द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2025 को करोंद चौराहे पर सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रो. समीर पुरोहित के अनुसार, यह अभियान जेएनसीटी  भोपाल और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस दौरान NSS यूनिट के स्वयंसेवकों ने करोंद चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के नारे लगाकर राहगीरों को जागरूक किया।
 नारे लगाए गए:
– “सीट बेल्ट लगाओ, जान बचाओ!”
– “दुर्घटना से देर भली!”
– “हेलमेट लगाओ, जान बचाओ!”
– “एक बार जोर से NSS की ओर से!”आदि नारे लगाकर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को जागरूक किया।

इसके अलावा, स्वयंसेवकों ने सड़क पर चलने वाले लोगों को पंपलेट बांट