राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर (DAY-1)
जेएनसीटी , भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 03 मार्च 2024 को ग्राम सूखी सेवनिया, जिला भोपाल में किया गया।
शिविर का उद्घाटन आदरणीय कुलपति डॉ. मीतू सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर समीर पुरोहित ने सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया।
शिविर की प्रमुख गतिविधियाँ:
विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, उन्नत भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जन तक पहुंचाई जाएगी।
गांव में रैली एवं जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक विषयों पर जानकारी मिल सके।
शिविर के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्रबंधन मंडल ने सभी शिविरार्थियों को प्रेरित किया और शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय सेवा, समाज सेवा!