Successful organization of Mitti se Ganesh workshop at JNCT Bhopal

 जेएनसीटी भोपाल में मिट्टी से गणेश कार्यशाला का सफल आयोजन!
जेएनसीटी भोपाल  नेचर क्लब और कलाकुंज के सहयोग से मिट्टी से गणेश कार्यशाला का आयोजन किया गया
माननीय चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे मैडम ने सभी विद्यार्थियों को माटी गणेश और बीज गणेश की महत्ता समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश दिया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ माटी गणेश का निर्माण किया।
इस कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ. रिशु उपाध्याय के संरक्षण में हुआ,  जिसमें प्रो. मोहित पंड्या, रजिस्ट्रार, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भी शामिल हुए।