आयोजन
14 September 2023 ko JNCT mein Hindi Diwas harsholaas ke saath manaaya gaya
जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में 14 सितंबर 2023 – हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस उपलक्ष में लिटरेरी क्लब द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीटेक एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और हिंदीभाषा के विभिन्न पहलुओं पर कविताएं प्रस्तुत करी । इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ। दीपक यादव, डॉ। आकांशा शर्मा, प्रो.अजय मल्होसिया रहे! इस प्रतियोगिता में सभी शिक्षकगण उपस्थित थे एवं सभी शिक्षको ने हिंदी भाषा के महत्व को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये! डॉ. रिशुउपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन लिटरेरी क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रो.दीप्ति तिवारी, डॉ. बुशराफातिमा, प्रो. अर्शी सोनी द्वारा किया गया
जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, हिंदीदिवस, मातृभाषा, लिटरेरीक्लब
saanskrtik club JNCT shraavan maah ke paavan avasar par prashikshan evan paaramparik Nritya pratiyogita
meree maatee mera desh kaaryakram ke antragat JNCT, bhopal mein NCC . Cadets dwaara VrikshaRopann kiya gaya.
जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल
‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत जय नारायण कॉलेज
ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा
वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान भारतीय सेना के
सूबेदार पी.के. हलधर, प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता,
डीन प्रशासन डॉ. बी.एल.राय, एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट
अनुराग चौकसे एवं महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षकगण
उपस्थित रहे।
इसी श्रंखला में ‘वीरों को नमन‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत
महाविद्यालय परिसर में भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर को
सम्मानित किया गया। सूबेदार पी.के. हलधर द्वारा महाविद्यालय के एन.सी.
सी. केडेट्स के कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें भारतीय सेना
में जाने हेतु प्रोत्हासित किया।
इसी प्रकार महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. केडेट्स,
पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा पंच प्रण लिया गया, इसमें मन,
वाणी एवं कर्म से देश को विकसित करने की प्रतिज्ञा ली गई।
जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, मेरी_माटी_मेरा_देश, एन_सी_सी, वीरों_को_नमन, एन_सी_सी_केडेट्स