meree maatee mera desh kaaryakram ke antragat JNCT, bhopal mein NCC . Cadets dwaara VrikshaRopann kiya gaya.

03 2

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल ✨✨‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘✨✨ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर, प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, डीन प्रशासन डॉ. बी.एल.राय, एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे एवं महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इसी श्रंखला में ‘वीरों को नमन‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत महाविद्यालय परिसर में भारतीय सेना के सूबेदार पी.के. हलधर को सम्मानित किया गया। सूबेदार पी.के. हलधर द्वारा महाविद्यालय के एन.सी. सी. केडेट्स के कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें भारतीय सेना में जाने हेतु प्रोत्हासित किया। इसी प्रकार महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. केडेट्स, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा पंच प्रण लिया गया, इसमें मन, वाणी एवं कर्म से देश को विकसित करने की प्रतिज्ञा ली गई। जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, मेरी_माटी_मेरा_देश,  एन_सी_सी, वीरों_को_नमन, एन_सी_सी_केडेट्स ——————————–> Photos <——————————————–

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण

01

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी मे “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के तहत व्रहद वृक्षारोपण जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 9/8/2023 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश अभियान” के तहत माननीय पार्षद श्री बबलेश राजपूत जी के आतिथ्य में वसुधा वंदन-देशी वृक्षों के पौधों का अमृत वाटिका में पौधरोपण किया गया। स्वयंसेवकों तथा सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने , भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा भारतीय नागरिक के कर्तव्य का पूर्णतः पालन करने की पंचप्रण की शपथ ली एवं राष्ट्रगान गान गाया | कार्यक्रम मे वीरो का वंदन सैनिक सूबेदार श्री पी के हलधर जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेविकाओं द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम मे महाविधालय से #प्राचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता, #डीन डॉ बी एल राय, #एडमिशन हेड श्री अरुण कुमार पटेल , #एचओडी श्री मोहित पण्डया , #लेखाधिकारी श्री ललित मदनानी , #वरिष्ठ_प्राध्यापक डॉ. रेशु उपाध्याय,कार्यालय अधिकारी श्री दीपक सक्सेना कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पुरोहित, प्रो, प्रियंक सरोलिया प्रो, आयुषी नागर, प्रो दीपिका एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, मेरी_माटी_मेरा_देश