14 September 2023 ko JNCT mein Hindi Diwas harsholaas ke saath manaaya gaya

लिटरेरी क्लब द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में 14 सितंबर 2023 – हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस उपलक्ष में लिटरेरी क्लब द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीटेक एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और हिंदीभाषा के विभिन्न पहलुओं पर कविताएं प्रस्तुत करी । इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य डॉ। दीपक यादव, डॉ। आकांशा शर्मा, प्रो.अजय मल्होसिया रहे! इस प्रतियोगिता में सभी शिक्षकगण उपस्थित थे एवं सभी शिक्षको ने हिंदी भाषा के महत्व को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये! डॉ. रिशुउपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन लिटरेरी क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रो.दीप्ति तिवारी, डॉ. बुशराफातिमा, प्रो. अर्शी सोनी द्वारा किया गया
जेएनसीटी, जेएनसीटीकैंपस, एलएनसीटीसमूह, आयोजन, हिंदीदिवस, मातृभाषा, लिटरेरीक्लब