14th National Voters’ Day – JNCT, Bhopal

 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ – जे एन सी टी , भोपाल
14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जे एन सी टी  भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना और कॉलेज स्टॉफ ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु मतदान की शपथ ली। शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर समीर पुरोहित ने दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के यषस्वी प्रधानमंत्री जी ने नव मतदाताओं के सम्मेलन में मतदाताओं को सम्बोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच किया गया।

JNCT ki raashtreey seva yojana ikaee dvaara aaj “Matdata jagrukta raili” ka ayojan kiya gaya.

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज “मतदाता जागरूकता रैली” का अयोजन किया गया। एलएनसीटी समूह की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे मेडम एवम निर्वाचन नोडल अधिकारी भोपाल श्रीमान संदीप श्रीवास्तव जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। इसमें जेएनसीटी समूह के लगभग 1000 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए । रैली का आयोजन करोंद चौराहा भोपाल से बीएमएचआरसी अस्पताल तक किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर समीर पुरोहित ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।