the letter from the Regional Directorate of National Service Scheme under the “Shahid Diwas” Remembrance Series

राष्ट्रीय सेवा योजना” क्षेत्रीय निदेशालय के पत्र के परिप्रेक्ष्य में “शहीद दिवस” स्मरण श्रृंखला के अंतर्गत, “जे एन सी टी  भोपाल” में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस भव्य आयोजन से जोड़ते हुए साफ-सफाई के द्वारा उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए छात्र-छात्राओं को देश की सांस्कृतिक गतिविधियों में सम्मिलित करना है। “राष्ट्रीय सेवा योजना” के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी “प्रोफेसर समीर पुरोहित” के मार्गदर्शन में, बड़े उत्साह से कॉलेज कैंपस की सफाई की गई।

शहीददिवस, स्वच्छताजागरूकता, जेएनसीटी, जेएनसीटीभोपाल, सांस्कृतिकगतिविधियां, राष्ट्रीयसेवायोजना, स्वच्छताअभियान, छात्रसहभागिता