विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत JNCT प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में 1 से 15 दिसंबर तक एड्स पखवाड़ा के तहतल विश्व एड्स दिवस की थीम let communities lead के अनुसार एड्स की रोकथाम में समुदाय को अग्रिम पंक्ति में रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ समीर पुरोहित के निर्देशन में एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।
विश्व एड्स दिवस को मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के आयोजन में जिला भोपाल के समस्त महाविद्यालयों / रेड रिबन क्लबों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता कार्यक्रम का वृहद् आयोजन बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की संगठन व्यवस्था में तथा मुक्त इकाई बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के सहयोग से रवींद्र भवन परिसर में आयोजित किया गया। यहाँ महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया। महाविद्यालय की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु महिमा सिंह, द्वितीय कु निकिता साहू तृतीय अंकित रजक रहे ; इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति उसके सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि लोककला दलों के कलाकार तथा एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दिन भर चले इस आयोजन में कार्यक्रम स्थल पर विजेता पोस्टर, स्लोगन की एक प्रदर्शनी लगाई गई , रैली निकाली गई एवं मानव श्रृंखला का निर्माण कर साल भर एड्स जागरूकता फैला कर 2030 तक एड्स को भारत से मिटाने का संकल्प दोहराया गया।
स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर एड्स के नारे लगाए। अभियान में स्वयंसेवक ने एड्स के नारे लगाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने हेतु आव्हान किया।