विश्व गौरैया दिवस 2025 – जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (जेएनसीटी), भोपाल
आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर नेचर क्लब और कलाकुंज फाउंडेशन के सहयोग से छोटे लेकिन महत्वपूर्ण जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पक्षियों के लिए दाना पानी के सकोरे रखे गए और स्टोरी टेलिंग और क्विज़ प्रतियोगिता जैसी एक्टिविटी भी आयोजित की गई:
“छोटे पंख, बड़ी कहानियाँ” प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम – प्रियंका सोलंकी (बीबीए)
द्वितीय – तान्या सोनी
तृतीय – गुलशन विश्वकर्मा (सीएसई)
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम – चेतन कुमार (सीएसई)
द्वितीय – अबीर सिद्दीकी (सीएसई)
तृतीय – अमन पटेल (सीएसई)
कार्यक्रम की संयोजक: डॉ. रिशु उपाध्याय
संकाय समन्वयक: डॉ. बुशरा फातिमा
छात्र समन्वयक: काव्यांश गुप्ता
World Sparrow Day 2025 – Jai Narayan College of Technology (JNCT), Bhopal